
इन दिनों AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) की चर्चा हर तरफ है।इसका जहां सकारात्मक उपयोग हो रहा है वहीं आपराधिक नकारात्मक प्रयोग भी हो रहे हैं।हालांकि एक पुत्र की शादी में दिवंगत पिता की उपस्थिति का एक ऐसा भावुक प्रयोग भी सामने आया है कि जिसने भी देखा वो कह उठा कि वाह वाह क्या बात है!
दक्षिण भारत में एक शादी समारोह के दौरान, एक वीडियो चलाया गया था, जिसमें दूल्हे के स्वर्गवासी पिता को स्वर्ग से उतरते, पत्नी ,बेटों से मिल समारोह में भाग लेते, रात्रिभोज करते और फिर स्वर्ग में विदा लेते दिखाया गया था। इस AI वीडियो ग्राफिक्स की कमाल का वीडियो आइए आप भी देखिए और इसके अनूठेपन का आनंद लीजिए….