कोरबा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शासकीय कर्मी घोषित करने की मांग; 7 को धरना-प्रदर्शन और रैली का आयोजन

कोरबा । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का धरना-प्रदर्शन और रैली का आयोजन 7 मार्च को किया गया है। शासकीय कर्मचारी घोषित करने समेत 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। घंटाघर कोरबा के पास एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के बाद दोपहर 2 बजे से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली जाएगी। बीएमएस से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के महामंत्री चंपा पैकरा ने सौंपे ज्ञापन में 7 सूत्रीय मांग पत्र भी दिया है। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शासकीय कर्मी घोषित करने की प्रमुख मांग भी शामिल है।

इसके साथ ही जब तक यह मांग पूरी नहीं की जाती है, श्रम कानून के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को न्यूनतम पारिश्रमिक 21 हजार व सहायिका को 18 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय के भुगतान की मांग की है। अतिरिक्त कार्य नहीं कराने, विभागीय कार्यावधि में छूट, कार्य के संपादन के लिए नेट चार्ज व अच्छी स्टोरेज की मोबाइल फोन समेत अन्य मांगें भी शामिल है। धरना व रैली को सफल बनाने आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ता व सहायिकाओं की बैठक हुई, जिसमें लंबित मांग समेत 7 सूत्रीय मांगों की जानकारी दी। साथ ही तय तारीख को प्रस्तावित धरना व रैली को सफल बनाने आग्रह किया है।