कोरबा: विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से नहीं आ सके मंत्री, कलेक्टर अजीत वसंत ने महापौर और पार्षदों को दिलाई शपथ

कोरबा। एकाएक विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा नहीं आ सके। इन दोनों अतिथियों की गैर मौजूदगी में नगर निगम के प्रशासक जिला कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं सभी 67 वार्ड के पार्षदों को उनके पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सुश्री सरोज पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा,आयुक्त आशुतोष पाण्डेय आदि भी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री के इस कार्यक्रम में नहीं आने से उपस्थित भाजपाईयों और नवनिर्वाचित पार्षदों में थोड़ी मायूसी जरूर देखी गई। शपथ के दौरान पार्षदों के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे व साथ मे सेल्फी लेते रहे,फोटो खिंचवाकर बधाई देते रहे।