SA vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका की तीसरी बड़ी जीत, ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा

कराची। हेनरिक क्लासेन और रासी वान डेर डुसेन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में सात विकेट से हराया। यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में विकेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका की तीसरी बड़ी जीत है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन मार्को यानसेन और वियान मुल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 38.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 29.1 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट के आधार पर सबसे बड़ी जीत 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी। उस वक्त टीम ने एजबेस्टन में खेले गए मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया था। वहीं, 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था। इंग्लैंड की वनडे में नवंबर 2024 से अब तक सातवीं हार है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शानदार बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डुसेन ने 87 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन और क्लासेन ने 56 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम अजेय रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है।

ग्रुप चरण में अजेय रहा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका इस तरह इस ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची। ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया रही। वहीं, इंग्लैंड को ग्रुप चरण में तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा और वह एक भी मैच जीत दर्ज किए बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इंग्लैंड चौथी टीम है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के एक सत्र में लगातार तीन मैच गंवाए हैं। दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों में दो जीत और एक बेनतीजा के साथ पांच अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में एक जीत और दो बेनतीजा के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। 

क्लासेन-डुसेन की शतकीय साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ट्रिस्टन स्टब्स और रियान रिक्लेटोन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को 47 रन के स्कोर पर दो झटका दिया था, लेकिन क्लासेन और डुसेन ने तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका मैच अपने नाम करने में सफल रहा। क्लासेन ने लगातार पांचवें मैच में 50+ स्कोर बनाए और वह वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए लगातार पांच 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले जोंटी रोड्स (2000-01) और क्विंटन डिकॉक (2017 और 2019) ऐसा कर चुके हैं। 

क्लासेन का विकेट आदिल राशिद ने तब लिया जब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी। क्लासेन के आउट होने के बाद डेविड मिलर उतरे और उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। मिलर दो गेंदों पर सात रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रिक्लेटोन ने 27 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आर्चर ने दो और राशिद ने एक विकेट लिया। 

अफगानिस्तान का सफर समाप्त
दक्षिण अफ्रीका की इस मैच में जीत से पहले ही अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई थी। पहली पारी समाप्त होने के साथ ही यह तय हो गया कि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंची। अफगानिस्तान का शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था जिस कारण उसकी उम्मीदें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हुई थी। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका तभी बाहर हो सकती थी जब इंग्लैंड उसे बड़े अंतर से हराए। दक्षिण अफ्रीका की बड़ी हार अफगानिस्तान के लिए दरवाजे खोल सकती थी। इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रनों से हराता तो अफगानिस्तान आगे बढ़ सकता था, लेकिन इंग्लैंड की टीम टोटल ही 200 रन नहीं बना सकी जिससे अफगानिस्तान की आशाएं पूरी तरह समाप्त हो गई।

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उसकी शुरुआत ही खराब रही और मार्को यानसेन ने उसे तीन झटके दिए। इंग्लैंड के लिए बड़ी साझेदारियां नहीं हो सकी जिसका उसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और इंग्लैंड की टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी का न्यूनतम टोटल बनाया। इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 25, बेन डकेट ने 24, कप्तान जोफ्रा आर्चर ने 21, हैरी ब्रूक ने 19, जैमी ओवरटन ने 11, लियाम लिविंगस्टोन ने 9, फिल सॉल्ट ने 8 और आदिल राशिद ने 2 रन बनाए। वहीं, साकिब महमूद पांच रन बनाकर नाबाद रहे। यानसेन और मुल्डर के तीन-तीन विकेट के अलावा केशव महाराज को दो विकेट मिले, जबकि लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबादा को एक-एक विकेट मिला।