कोरबा: रमजान की आज पहली तरावीह, कल होगा पहला रोज़ा

कोरबा । रमजान का पाक महीने के इंतजार में हर मोमिन बांह फैलाये खड़ा रहता है. बरकतों और रहमतों का महीना रमजान के शुरू होते ही मस्जिदों मे रौनक बढ़ जाती है. मोमिन रमजान के पहले ही इफ्तारियों की तैयारी करने लगता है. सेवाइयों की दुकाने सजने लगती है .आज चाँद रात है अर्थात रमजान की पहली तरावीह आज सभी मस्जिदों में अदा की जाएगी. जगह जगह से हाफिजे कुरान कोरबा पहुंच चुके हैं.

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया की कोरबा और एतराफ की मस्जिदों में आज तरावीह की नमाज अदा की जाएगी. कोरबा में मदीना मस्जिद, जामा मस्जिद, सीएसईबी का नूरी मस्जिद, ट्रांसपोर्ट नगर मदरसा गौसिया, तुलसी नगर आला हजरत मस्जिद, कॉलरी मस्जिद एसईसीएल सहित एतराफ की मस्जिदों जैसे कुसमुंडा CSEB पश्चिम, दर्री मस्जिद, एन टी पी सी मस्जिद, दीपका सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तरावीह की नमाज अदा की जाएगी.

सुन्नी मुस्लिम जमात के सादर आरिफ खान, कार्यवाहक सादर रफीक मेमन मिर्जा सरवर बेग, बरकत खान हाजी मकबूल खान मो शाहिद ने इस बरकतों वाले महीने मे रोज़ा नमाज और तरावीह की नमाज को पाबन्दी से अदा करने की अपील की है.