कोरबा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल को ठोका, 13 साल के बच्चे की मौत; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से 7वीं के छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

कोरबा। कोरबा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। फोकटपारा मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में 13 साल के हर्ष जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की है। हर्ष अपने पिता प्रहलाद जायसवाल की मदद के लिए साइकिल से जा रहा था। फोकटपारा रास्ते पर चर्च के पीछे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक के पिता प्रहलाद जायसवाल सर्वमंगला चौकी के पास ठेला लगाते हैं। उन्हें फोन पर हादसे की सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने हर्ष को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हर्ष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मां और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रेलर चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।