खास कोड के साथ चेन्नई पहुंचे माही…, क्या 2025 होगा धोनी का आखिरी आईपीएल? सोशल मीडिया पर मचा तहलका

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य पर एक क्रिप्टिक मैसेज के साथ इंटरनेट पर तहलका दिया है। आईपीएल 2025 से पहले वह अपनी टीम के साथ जुड़ने के लिए चेन्नई पहुंचे। हालांकि, उनके वहां पहुंचने से ज्यादा चर्चा उनकी टी-शर्ट की हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि टी-शर्ट पर कोड के रूप में एक क्रिप्टिक मैसेज था जो बताता है कि आईपीएल 2025 उनका आखिरी आईपीएल होगा। फैंस ने टी-शर्ट पर संदेश को डिकोड कर पर सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा की है। फैंस का कहना है कि यह एक मोर्स कोड है जिसका अनुवाद ‘एक आखिरी बार’ (वन लास्ट टाइम) है।

धोनी हाल ही में जियो हॉटस्टार स्टूडियो में अभिनेता सनी देओल के साथ भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच देखते दिखे थे। उससे पहले वह संजू सैमसन के साथ एक कार्यक्रम का भी हिस्सा बने थे। इससे पहले धोनी ने कहा था कि फिट रहने और आईपीएल के दो महीने के लिए तैयार रहने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। धोनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘मैं साल में केवल कुछ महीने खेलता हूं, लेकिन मैं जिस तरह से खेलना शुरू करता हूं, उसका आनंद लेना चाहता हूं। निश्चित रूप से मुझे इसके लिए पिछले छह से आठ महीने से काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि आईपीएल सबसे कठिन टूर्नामेंटों में से एक है। कोई भी परवाह नहीं करता है कि आप कितने साल के हैं। अगर आप इस स्तर पर खेल रहे हैं तो स्तर समान होना चाहिए।’

धोनी ने कहा कि देश के लिए खेलना उनके करियर की सबसे बड़ी प्रेरणा थी क्योंकि वह उस राज्य से आते हैं जिसे खेल के लिए नहीं जाना जाता। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा देश का प्रतिनिधित्व करना था। मेरे लिए देश हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है, क्योंकि मैं जहां से आया हूं, एक राज्य के रूप में क्रिकेट के लिए नहीं जाना जाता है। एक बार जब मुझे मौका मिला तो मैं योगदान देना चाहता था।’

उन्होंने कहा, ‘मैं एक विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहता था जो हर एक मैच को जीतने की कोशिश कर रही थी, चाहे वह बड़े टूर्नामेंट हों या फिर कोई द्विपक्षीय सीरीज। हम एक टीम के रूप में सब जीतने की कोशिश कर रहे थे। मेरे लिए मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा भारत को जिताने में मेरा योगदान रहा। अब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इस खेल के लिए प्यार अब भी बरकरार है।’