पुणे बस रेप : सामने आई पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट, 2 बार किया गया रेप; बस स्टैंड के 23 सुरक्षा गार्ड सस्पेंड

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे रेप केस में बड़ी अपडेट सामने आई है. लड़की के मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि उसके साथ एक बार नहीं, बल्कि दो बार रेप किया गया है. पुणे के ससून अस्पताल ने यह मेडिकल रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को भेज दी है. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वार्गेट आगार की नियंत्रक मोहिनी ढेरे से पूछताछ शुरू कर दी है. इसी क्रम में परिवहन मंडल के मंत्री प्रताप सरनाईक के आदेश पर आगार में तैनात 23 सुरक्षा गार्डों को सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि सोमवार की अल सुबह पीड़िता अपने गांव जाने के लिए इस बस स्टैंड पर पहुंची थी. उस समय आरोपी ने उसे झांसे में लिया और उसे आगार के अंदर खड़ी बस में ले जाकर रेप किया. इस घटना के बाद पीड़िता अपने गांव जाने के लिए निकल गई, लेकिन रास्ते में उसने अपनी सहेली को घटनाक्रम के बारे में बताया. फिर सहेली की ही सलाह पर उसने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

चार बसों में मिले आपत्तिजनक सामान

घटना की जानकारी मिलने पर शिवसेना यूबीटी ने बस में तोड़फोड़ करते हुए कड़ा प्रतिरोध किया है. शिवसेना यूबीटी के नेता वसंत मोरे ने बताया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर घटना स्थल को देखा है. वहां एक दो नहीं चार-चार बसों में ढेर सारे कंडोम और कंबल-चादर आदि पड़े हैं. इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि इस तरह की वारदात यहां पहली बार नहीं हुई है. बल्कि यहां तैनात सुरक्षा गार्डों की मिलीभगत से आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

23 सुरक्षा गार्ड सस्पेंड

वसंत मोरे की आपत्ति और शिवसेना यूबीटी के नेताओं के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार भी हरकत में आ गई है. महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में एक्शन लेते हुए बस स्टैंड पर तैनात सुरक्षा गार्डों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अब तक इस मामले में 23 सुरक्षा गार्ड निलंबित कर दिए गए हैं. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इन सभी गार्डों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.