कोरबा: जिला पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने मारी बाजी; दिग्गजों की बहू-पत्नी को मिली करारी हार

कोरबा। जिला पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। चार निर्वाचन क्षेत्रों में हुए मतदान में राजनीतिक दिग्गजों के परिवार को करारी हार का सामना करना पड़ा।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में निर्दलीय प्रत्याशी रेणुका राठिया ने पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर की बहू निर्मला कंवर को हराया। रेणुका को 12,144 वोट मिले, जबकि निर्मला को 11,258 वोट मिले।

निर्दलीय प्रत्याशी रेणुका राठिया। - Dainik Bhaskar

निर्दलीय प्रत्याशी रेणुका राठिया।

कांग्रेस के पूर्व विधायक की पत्नी हारी

रेणुका राठिया पूर्व में भाजपा से जुड़ी थीं और इस बार टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ीं। इसी क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर की पत्नी सरोज देवी को महज 4,615 वोट मिले।

क्षेत्र क्रमांक 2 में भाजपा की सुष्मिता कमलेश अनंत ने 10,268 वोट पाकर निकिता आशीष गांगुली को हराया। निकिता को 9,864 वोट मिले।

निर्दलीय उम्मीदवार रज्जाक अली। - Dainik Bhaskar

निर्दलीय उम्मीदवार रज्जाक अली।

विधायक फूलसिंह राठिया की बहू हारी

करतला से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में एक और बागी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। निर्दलीय सावित्री अजय कंवर ने 15,452 वोट पाकर वर्तमान रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया की बहू कमला राठिया को हराया।

कमला को 8,756 वोट मिले। करतला जनपद अध्यक्ष सुनीता देवी कंवर भी इस क्षेत्र से हार गईं।

क्षेत्र क्रमांक 4 से निर्दलीय उम्मीदवार रज्जाक अली ने 14,303 वोट हासिल कर अंतराम यादव को हराया। अंतराम को 10,729 वोट मिले।

विधायक फूलसिंह राठिया। - Dainik Bhaskar

विधायक फूलसिंह राठिया।