
सिडनी। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही है और उसने बांग्लादेश तथा पाकिस्तान को ग्रुप चरण में हराया है। भारत का सामना अब दो मार्च को न्यूजीलैंड से होना है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में रखे थे। अब इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस ने राय रखी है।
कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं
कमिंस का मानना है कि भारत को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। मालूम हो कि कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह चोटिल होने के कारण इस आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। कमिंस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करेंगे और इसी लीग से मैदान पर वापस आएंगे। आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।
कमिंस ने कहा, यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जाहिर तौर पर इससे भारत को एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिलता है। उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक स्थान पर खेलने का स्पष्ट फायदा भी मिल रहा है। वह पहले से ही काफी मजबूत दिख रहे थे और उन्हें दुबई में ही सारे मैच खेलने का फायदा मिला।
इस सप्ताह गेंदबाजी शुरू करेंगे कमिंस
कमिंस ने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के फैसले के बारे में कहा, घर में रहना अच्छा है और सभी चीजें सही चल रही हैं। टखने का रिहैब भी यही चल रहा है, इसलिए मैं इस सप्ताह से गेंदबाजी शुरू करूंगा। अगले महीने से आईपीएल भी होना है और फिर हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल भी खेलना है। इसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है।
कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में इंग्लैंड को हराकर विजयी शुरुआत की है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 352 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन कंगारू टीम ने यह लक्ष्य हासिल किया था। यह आईसीसी के सीमित ओवर के टूर्नामेंट का सबसे बड़ा सफल लक्ष्य चेज था। उस मैच में जोश इंग्लिस ने 86 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए थे।