कोरबा: परिजनों ने प्रेम विवाह से किया इनकार, 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर दे दी जान

Love Story का The END : प्रेम विवाह से परिजनों ने किया इनकार, तो 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जान

कोरबा। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने जहर सेवन कर अपनी जान दे दी है. बताया जा रहा है कि लड़की एक युवक से प्रेम करती थी और शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन परिजनों के मना करने के बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया. घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

यह पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र के रीवा गांव का है. यहां 17 वर्षीय सुमन कंवर, जो तुमान हाई सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी उसने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली. सुमन का एक युवक से प्रेम प्रसंग था और दोनों के बीच शादी की बातचीत भी चल रही थी. लेकिन जब परिजनों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया, तो इससे आहत होकर छात्रा ने अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.