बिलासपुर: ‘बनाया था शिक्षिका को निशाना, लेकिन आ गई बच्ची चपेट में’; बाथरूम में हुए धमाका मामले में आठवीं के दो छात्र व तीन छात्राएं हिरासत में

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में हुए धमाके में चौथी कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच कर आठवीं कक्षा के दो छात्र और तीन छात्राओं को हिरासत में लिया है।

पूछताछ में उन्होंने बताया है कि प्रताड़ित करने वाली एक शिक्षिका को निशाना बनाया था, लेकिन चपेट में बच्ची आ गई। बहरहाल सिविल लाइन पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को बाल न्यायालय में पेश किया है। आरोपी विद्यार्थियों को न्यायालय के आदेश पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

naidunia_image

(धमाके के बाद क्षतिग्रस्त टॉयलेट, स्कूल में टीचर्स से बात करते हुए पुलिस।)

शुक्रवार सुबह का घटनाक्रम, 10 साल की स्तुति मिश्रा हुई थी घायल

  • मंगला चौक के पास स्थित सेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार सुबह स्कूल में परीक्षा के दौरान चौथी कक्षा की 10 वर्षीय छात्रा स्तुति मिश्रा बाथरूम गई थी, तभी वहां विस्फोट हो गया।
  • छात्रा बुरी तरह झुलस गई, जिसके बाद उसे तुरंत बर्न केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और अगले दिन अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
  • आठवीं कक्षा के दो छात्र और तीन छात्राओं ने बिहार की राजधानी पटना से ऑनलाइन विस्फोटक मंगवाया था। जानकारी के अनुसार, वे किसी शिक्षिका को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन इसकी चपेट में चौथी कक्षा की छात्रा आ गई।
  • स्कूल के प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की। आठवीं में पढ़ने वाली तीन छात्राओं और दो छात्रों को हिरासत में लिया है। आरोपी बच्चों से पूछताछ जारी है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और बताया कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक अभिभावक ने बताया कि स्कूल की पिकनिक के दौरान एक छात्र की बाइक से बम मिला था, लेकिन मामले को दबा दिया गया। इधर स्कूल के बाथरूम में हुए हादसे के बाद भी प्रबंधन की ओर से मामले को दबाने का प्रयास किया गया।

naidunia_image

मोबाइल की होगी जांच

स्कूल में हुए धमाके से 10 साल की छात्रा के झुलसने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रबंधन के लोगों से पूछताछ की। स्कूल प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज और संदेही छात्राओं के नाम की जानकारी भी ली। इसके बाद पुलिस ने छात्र-छात्राओं से पूछताछ की।

अलग-अलग कहानियां आ रहीं सामने

स्कूल में हुए धमाके के बाद पुलिस ने पांच विद्यार्थियों को हिरासत में लिया है। मामला नाबालिग से जुड़े होने के कारण पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। इधर मामले को लेकर अलग-अलग कहानियां सामने आ रही है।

बताया जाता है कि विद्यार्थियों ने एक टीचर की डांट फटकार से नाराज होकर सोडियम मंगाकर उन्हें परेशान करने की योजना बनाई थी। इधर यह भी कहा जा रहा है कि एक छात्रा इस सत्र के बाद स्कूल छोड़ने वाली थी। इससे पहले वह स्कूल में कुछ बड़ा और अनोखा करने की योजना बना रही थी। हालांकि पुलिस और स्कूल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई बात नहीं कही गई है।