
दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला जारी है। इस मैच के लिए फैंस के बीच पहले से ही उत्साह था। अब जब मुकाबला जारी है तो इसने मनोरंजन की सारी हदें पार कर ली हैं। दरअसल, इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जियो हॉटस्टार पर प्रसारित किया जा रहा है। जियो हॉटस्टार पर 45 करोड़ से ज्यादा लोग एक वक्त पर इस मैच को देख रहे थे। इसलिए इस मुकाबले को बाकी सभी मुकाबलों से बड़ा कहा जाता है।
जब-जब ये दोनों टीमें भिड़ती हैं, ओटीटी हो या टीवी पर ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स, व्यूअरशिप हमेशा चरम पर होता है। इसी लिस्ट में अब दुबई में जारी चैंपियंस ट्रॉफी का भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर व्यूअरशिप फिलहाल चर्चा का विषय है। फैंस इस बारे में पोस्ट कर रहे हैं और भारत पाकिस्तान मुकाबले के क्रेज के बारे में बात कर रहे हैं।