हाय दैय्या ये क्या हुआ..! अक्षर के डायरेक्ट हिट पर हैरान रह गई यह पाकिस्तानी फैन, वीडियो हुआ वायरल

IND vs PAK Video: What happened! Pakistani Girl fan surprised at Axar Patel direct hit, Champions Trophy

दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, विकेट से ज्यादा चर्चा विकेट पर पाकिस्तानी फैंस के रिएक्शन की हो रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की महिला फैन अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट के बाद यकीन नहीं कर सकी और परेशान दिखी।

वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, पाकिस्तान को 41 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। बाबार 26 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हार्दिक की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे। इसके बाद पारी के 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक को रन आउट किया था। इमाम 10 रन बना सके थे। अक्षर का थ्रो कमाल का था और पाकिस्तानी फैंस इससे हैरान रह गए। वीडियो में एक पाकिस्तानी महिला फैन हैरान रह गई और वह बगल में खड़ी महिला से पूछती दिखी मानो कह रही हो- ये क्या हो गया! फिर उस फैन ने अपने मुंह पर हाथ रख लिया और इसके बाद बगल में मौजूद दोस्त के कंधे पर सिर टिकाती दिखी। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान मोहम्मज रिजवान और सऊद शकील ने पारी संभाली। शकील ने अर्धशतक लगाया।

पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

37 ओवर के बाद पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 167 रन बना लिए हैं। फिलहाल खुशदिल शाह और सलमान आगा क्रीज पर हैं। पाकिस्तान को 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने पांचवां झटका दिया। उन्होंने तैयब ताहिर को क्लीन बोल्ड किया। तैयब चार रन बना सके। पाकिस्तान पिछले चार ओवर में तीन विकेट गंवाए हैं। रिजवान, शकील और तैयब आउट हुए हैं। हार्दिक ने दो विकेट लिए हैं, जबकि अक्षर-जडेजा को एक-एक विकेट मिला है।