छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, दो कार्यकारी अध्यक्षों के फॉर्मूले पर हो रहा विचार

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी - Dainik Bhaskar

रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है। लगातार चुनावी हार के बाद नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हो गई है, और इस बार कांग्रेस हाईकमान दो कार्यकारी अध्यक्षों के फॉर्मूले पर गंभीरता से विचार कर रहा है। रायपुर से लेकर दिल्ली तक इस मुद्दे पर मंथन हो रहा है।

नए अध्यक्ष के ऐलान के साथ ही दो कार्यकारी अध्यक्ष की भी घोषणा की जा सकती है। या फिर कुछ समय बाद दो नामों के ऐलान की संभावना है।

दो कार्यकारी अध्यक्षों की रणनीति: कौन होंगे दावेदार?

चर्चा इस बात की भी हो रही है कि अगर टीएस सिंहदेव प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाते हैं, तो दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएंगे। एक आदिवासी समुदाय से और दूसरा OBC वर्ग से हो सकता है।

इस फॉर्मूले के तहत जिन नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें आदिवासी वर्ग से इंद्र शाह मंडावी, फूलोदेवी नेताम, अनिला भेंडिया, लखेश्वर बघेल और अमरजीत भगत के नाम शामिल हैं।

वहीं, ओबीसी वर्ग से उमेश पटेल, द्वारिकाधीश यादव और रामकुमार यादव के नाम प्रमुख रूप से चर्चा में हैं।

इसके अलावा, मंत्री शिव डहरिया की सक्रियता भी संकेत दे रही है कि वे भी किसी महत्वपूर्ण भूमिका में आ सकते हैं। इन नेताओं की सक्रियता यह संकेत देती है कि कांग्रेस हाईकमान संतुलन बनाकर दोनों प्रमुख वर्गों को साधने की कोशिश कर रहा है।