शिवरीनारायण मेले में हत्या: 13 लड़कों ने पीट-पीटकर एक युवक की ले ली जान

Janjgir 13 boys beat a young man to death

जांजगीर। शिवरीनारायण मेले में आपस में टकराने की बात को लेकर 11 नाबालिग लड़के और दो युवकों ने मिलकर एक युवक दीपेश बर्मन की लात-घूसे से पिटाई की। इसके बाद चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक दीपेश बर्मन (19) बलौदा बाजार जिले के मोहतरा गांव का रहने वाला था। बुधवार की रात करीब नौ बजे अपने अन्य साथियों के साथ शिवरीनारायण में चल रहे मेले में घूमने के लिए आया हुआ था। इस दौरान मेले में कुछ अन्य युवकों से आपस में टक्कर होने पर विवाद शुरू हो गया। दीपेश बर्मन की 11 नाबालिग लड़के और दो युवकों ने मिलकर पहले जमकर लात-घूंसे और बेल्ट से पिटाई की, फिर चाकू से पीठ पर हमला कर घायल कर दिया। 

सूचना मिलने पर शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और दीपेश बर्मन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, 11 नाबालिग लड़के और दो युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।