छत्तीसगढ़: सीएम साय मंत्री-सांसद-विधायकों संग पहुंचे महाकुंभ, कांग्रेस के 7 MLA भी हैं साथ, रास्तेभर गाते रहे भजन; संगम में लगाएंगे डुबकी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने कैबिनेट के साथ महाकुंभ पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और स्पीकर रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव भी मौजूद हैं। सभी महाकुंभ 2025 के अवसर पर संगम में डुबकी लगाएंगे। मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और उनके परिवारजन भी इस यात्रा में शामिल हैं।

सीएम विष्णुदेव साय अपने मंत्री, विधायक, सांसदों के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं।

सीएम विष्णुदेव साय अपने मंत्री, विधायक, सांसदों के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं।

इसके अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी सीएम के साथ महाकुंभ के लिए रवाना हुए हैं। इनमें राघवेंद्र सिंह ,बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी शामिल हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बस के जरिए संगम स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान भाजपा के मंत्री विधायक और सांसद भजन गाते रहे।

महाकुंभ रवानगी की तस्वीरें- 

प्रयागराज एयरपोर्ट से बस के जरिए संगम स्थल रवाना हुए। रास्ते भर सभी भजन गाते रहे। - Dainik Bhaskar

प्रयागराज एयरपोर्ट से बस के जरिए संगम स्थल रवाना हुए। रास्ते भर सभी भजन गाते रहे।

सीएम साय पत्नी कौशल्या साय के साथ रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। - Dainik Bhaskar

सीएम साय पत्नी कौशल्या साय के साथ रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे।

विमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और उनकी पत्नी वीणा सिंह। - Dainik Bhaskar

विमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और उनकी पत्नी वीणा सिंह।

मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और उनके परिवारजन भी इस यात्रा में शामिल हैं। - Dainik Bhaskar

मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और उनके परिवारजन भी इस यात्रा में शामिल हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस को बताया था सनातन विरोधी

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत बाकी कांग्रेस विधायकों ने निकाय और पंचायत चुनाव का हवाला देकर मंत्रियों के साथ कुंभ यात्रा से दूरी बना ली थी। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक पहले ही कुंभ स्नान कर लौट चुके हैं।

इसके बाद बीजेपी ने कार्टून जारी कर नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस विधायक और नेताओं को सनातन विरोधी बताया था।

बीजेपी ने ये कार्टून जारी कर नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस विधायक और नेताओं को सनातन विरोधी बताया था। - Dainik Bhaskar

बीजेपी ने ये कार्टून जारी कर नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस विधायक और नेताओं को सनातन विरोधी बताया था।

सीएम साय ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई। तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान।

प्रयागराज रवाना होने से पहले सीएम ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। - Dainik Bhaskar

प्रयागराज रवाना होने से पहले सीएम ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की।

इससे पहले एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया था। वहां छत्तीसगढ़ के लिए एक विशेष पवेलियन स्थापित किया गया है, जहां राज्य के लोगों के लिए खाने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है।

कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ विधायक हमारे साथ जा रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने दिया था महाकुंभ जाने का न्यौता। - Dainik Bhaskar

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने दिया था महाकुंभ जाने का न्यौता।