![Raipur Dakaiti Update: …तो इसलिए आर्मी ड्रेस में आए थे डकैत, घर में महिला को लगाया बेहोशी का इंजेक्शन, 5 डकैतों में 1 महिला भी](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/0011232.jpg)
रायपुर। राजधानी के अनुपम नगर में करीब 60 लाख रूपए की डकैती के मामले में रायपुर पुलिस को पीड़ितों से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित परिवार ने पिछले दिनों आर्मी ऑफिस में शिकायत की थी, शिकायत किस संबंध में की गई थी ये स्पष्ट नहीं हो सकता है. वहीं डकैती के इस मामले में रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा पल-पल की अपडेट पुलिस के आला अधिकारियों से ले रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि ACCU और पुलिस की 15 अलग-अलग टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस घर में डकैती हुई है उस घर का आर्मी से पुराना नाता रहा है. वो इसलिए क्योंकि पीड़ित के पापा आर्मी से रिटायर्ड हुए थे. डकैतों ने घर में घुसते हुए पहले परिजनों से ये पूछा कि आपने आर्मी में कोई शिकायत की है ? जिसके बाद घर में मौजूद सदस्यों ने इसका जवाब हां में दिया और वे अंदर गए.
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ये बात सामने आई है कि घर के एक सदस्य का उनसे पुराना पारिवारिक विवाद रहा है और वो काफी वर्षों से अलग रहते हैं.
5 डकैतों में एक महिला भी थी शामिल
पुलिस की पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 5 डकैतों में 1 महिला डकैत भी शामिल थी. उक्त महिला डकैत ने ही घर पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला को बेहोशी का इंजेक्शन भी लगाया, जिसके बाद वो बेहोश हो गई. पुलिस को घर के अंदर से बेहोशी के इंजेक्शन का निडिल भी मिला है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में 4 डकैत ही उतरते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन सूत्रों का दावा है कि पीली रंग की साड़ी में एक महिला भी मौजूद थी जो संभवतः थोड़ी देर बाद कार से उतरी. हालांकि कुल डकैत कितने थे इसको लेकर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है.
कुछ दिनों पहले ही खरीदा घर
पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि उक्त परिवार ने अपनी एक पुश्तैनी जमीन को बेचकर अनुपम नगर इलाके में ही एक घर भी खरीदा है. जिस घर में डकैती हुई है वो घर किराये का बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में ये भी पता चला है कि पैसे घर के दीवान के अंदर रखे हुए थे. डकैती के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वार्ड की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल से सबूत एकत्र किए.