![](http://sandhyasamikshak.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_7454.jpeg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का समय समाप्त हो चुका है. जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर हैं वहीं वोट डाल सकेंगे. प्रदेश में 4 बजे तक 68.1% मतदान हो चुका है. रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 64.06% पुरुष, 67.08% महिला और 9.99% अन्य लोगों ने मतदान किया है.
बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
कोरबा में 4 बजे तक 51.66 प्रतिशत मतदान
नगर पालिका निगम कोरबा में 48.44% मतदान
नगर पंचायत छुरीकला में 78.23% मतदान
नगर पालिका परिषद दीपका में 48.09% मतदान
नगर पालिका परिषद कटघोरा में 67.57% मतदान
नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 62.77% मतदान
नगर पंचायत पाली में 71.38% मतदान
धमतरी में 4 बजे तक 67.03 प्रतिशत मतदान
- नगर पालिका निगम धमतरी में 59.17 प्रतिशत मतदान
- नगर पंचायत आमदी में 87.86 प्रतिशत मतदान
- नगर पंचायत कुरूद में 77.57 प्रतिशत मतदान
- नगर पंचायत भखारा में 87.86 प्रतिशत मतदान
- नगर पंचायत मगरलोड में 83.83 प्रतिशत मतदान
- नगर पंचायत नगरी में 78.92 प्रतिशत मतदान
राजनांदगांव जिले में 4 बजे तक मतदान की स्थिति
- राजनांदगांव में 63.88% मतदान
- डोंगरगढ़ में 70.62% मतदान
- डोंगरगांव में 72.65% मतदान
- छुरिया में 90.17% मतदान
- लाल बहादुर नगर में 89.73% मतदान
कांकेर जिले में शाम 4 बजे तक मतदान की स्थिति
- नगर पालिका परिषद कांकेर में 74.40% मतदान
- नगर पंचायत चारामा में 86.55% मतदान
- नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 75.74% मतदान
- नगर पंचायत अंतागढ़ में 79.47% मतदान
- नगर पंचायत पखांजूर में 76.04% मतदान
रायगढ़ जिले में 70.91 प्रतिशत मतदान
लैलूंगा में 77.36 प्रतिशत मतदान
खरसिया में 68.56 प्रतिशत मतदान
पुसौर में 81.89 प्रतिशत मतदान
किरोड़ीमल नगर में 68.87 प्रतिशत मतदान
घरघोड़ा में 76.44 प्रतिशत मतदान
धरमजयगढ़ में 70.73 प्रतिशत मतदान