छत्तीसगढ़: दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे, लाल सलाम बोलकर कहा- ‘घर को बम से उड़ा देंगे’

रायपुर । रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की वारदात हुई है। डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे थे। उन्होंने घर के भीतर बुजुर्ग को धमकाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद लाल सलाम बोलकर हल्ला किया। घर को बम से उड़ा देने की भी धमकी दी।पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर के अनुपम नगर में डकैत कार से पहुंचे थे। कार से उतरते हुए 4 डकैत CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। 2 महिला और एक पुरुष को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है।

रायपुर में दिनदहाड़े 4 लोगों ने 60 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

रायपुर में दिनदहाड़े 4 लोगों ने 60 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

2 डकैत आर्मी ड्रेस में दिखे, मुंह को कपड़े से बांधे

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की ritz कार से 4 आरोपी उतरते हैं। इनमें 2 डकैत आर्मी ड्रेस में दिख रहे हैं। वहीं 2 नॉर्मल कपड़ों में हैं। सभी डकैत मुंह को कपड़े से बांधे हुए हैं। दरवाजे को खटखटाकर अंदर चले जाते हैं। यहां घर में मौजूद 3 लोगों को बंधक बनाकर कैश लेकर भाग गए।

कनपट्टी पर पिस्टल टिकाकर डकैती

पीड़ित मनोहरण वेणु के मुताबिक वह अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपए कैश घर पर रखा था। इसी बीच चार डकैत घर में जबरदस्ती घुस आए। परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी। घर में रखे कैश लेकर भाग गए।

पुलिस के मुताबिक डॉग स्कॉड की टीम मौके पर पहुंच गई है। शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन पर मुखबिर सक्रिय कर दिए गए हैं।