छत्तीसगढ़: महाकुंभ से लौट रही बोलेरो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 7 घायल, वापस लौट रहे थे श्रद्धालु

BREAKING : महाकुंभ से लौट रही बोलेरो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 6 घायल, छत्तीसगढ़ वापस जा रहे थे श्रद्धालु

रायपुर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दरनखाड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 7 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुबह साढ़े 6 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ.

जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नानकर छत्तीसगढ़ वापस लौट रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

इनकी हुई मौत :-

  1. लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार यादव निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़ 
  2. अनिल प्रधान (37) निवासी केसापाली, पुसौर 
  3. ठाकुर राम (58) निवासी मानिकपुर थाना सरैया, सारंगगढ़, छत्तीसगढ़ 
  4. रुक्मिणी यादव (56) पत्नी ठाकुर राम 

घायलों में ये हैं शामिल

Four people died in collision between Bolero and trailer in Sonbhadra

हादसे में घायल का इलाज करते हुए।

हर्षित (3) पुत्र योगीलाल निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, रायगढ़
रामकुमार यादव (32) पुत्र चक्रधर यादव 

दिलीप देवी (58) पत्नी चक्रधर यादव 

अभिषेक यादव (6) पुत्र रामकुमार 

अहान यादव (4) पुत्र रामकुमार सभी निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर 

योगी लाल (36) पुत्र ठाकुर राम 

सुलेन्दरी देवी (32) पत्नी योगीलाल ।