![कपलिंग टूटने के बाद ट्रैक्टर चालक की पहिए के नीचे दबने से मौत](https://images-bhaskarassets-com.cdn.ampproject.org/ii/AW/s/images.bhaskarassets.com/thumb/360x0/web2images/521/2025/02/06/tractor-accident_1738858005.jpg)
कोरबा। जिले में उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया में एक दर्दनाक हादसे में ईंट भट्ठे के लिए मिट्टी ढो रहे ट्रैक्टर चालक दिलहरण यादव की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब जेसीबी मशीन से खोदी गई मिट्टी को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड किया जा रहा था। मिट्टी लोड करने के बाद जैसे ही दिलहरण ट्रैक्टर लेकर निकला, अचानक ट्रैक्टर- ट्रॉली का कपलिंग टूट गया। इस दौरान चालक दिलहरण अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार
स्थानीय निवासी झुमुकलाल प्रजापति के ईंट भट्ठे के लिए यह मिट्टी ले जाई जा रही थी। हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। ग्राम बरपाली निवासी दिलहरण के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी मौके पर पहुंची और पति का शव देखकर बिलख पड़ीं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार जेसीबी चालक की तलाश जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।