नागपुर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले रोहित ने कहा कि जब उनका ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी पर है, ऐसे समय करियर को लेकर बात करना गैर जरूरी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी।
‘भविष्य को लेकर चल रही खबरों पर स्पष्टीकरण नहीं दे सकता’
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जब तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है तो मेरे लिए अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करना कितना प्रासंगिक है। मेरे भविष्य पर खबरें कई वर्षों से चल रही हैं और मैं उन खबरों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं। मेरे लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण हैं। मेरा ध्यान इन मुकाबलों पर है और मैं देखूंगा कि इसके बाद क्या होता है।
खराब फॉर्म में चल रहे हैं रोहित
रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं जिसके कारण उनके भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच पारियों में 6.20 की औसत से केवल 31 रन बनाए थे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनसे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताने को कहा है।
पत्रकार के इस सवाल पर हैरान हुए रोहित
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर रोहित हैरान हो गए। पत्रकार ने रोहित से पूछा, ‘टेस्ट प्रारूप में ज्यादा रन नहीं बनाने के बावजूद आप ऐसे प्रारूप में बल्लेबाजी करने जा रहे हैं जिसमें आपको हिटमैन के नाम से पुकारा जाता है।’ इस पर रोहित ने कहा, यह किस तरह का सवाल है। वो अलग प्रारूप था और यह अलग प्रारूप है। क्रिकेटर के तौर पर हमें पता है कि उतार-चढ़ाव आते हैं। मैं इस दौर से काफी गुजरा हूं। हमें पता है कि हर दिन तरोताजा होता है और हर सीरीज फ्रेश होती है। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं और यह नहीं देख रहा कि अतीत में क्या हुआ है।