महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के प्रधान आरक्षक समेत 6 लोगों की मौत, क्रेटा कार और ट्रेलर की आमने-सामने हुई टक्कर

बलरामपुर। महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के प्रधान आरक्षक समेत 6 लोगों की यूपी में मौत हो गई। यूपी के सोनभद्र में तेज रफ्तार क्रेटा कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हैं। कार सवार संगम स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे।

हादसा रविवार देर शाम वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर पास के एक मकान में जा घुसी। टक्कर के बाद ट्रेलर चाय पीने उतरे एक ट्रक चालक को भी रौंदता हुआ मकान से टकरा गया। चालक की भी मौत हो गई।

मृतकों के नाम, इनमें एक प्रधान आरक्षक भी

  1. प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा (45), अंबिकापुर
  2. रवि मिश्रा के बेटे की भी मौत
  3. ड्राइवर सनाउल्ला खलीफा (40), रामानुजगंज, छत्तीसगढ़
  4. ट्रक चालक उमाशंकर पटेल, (40), मदनपुरा, यूपी
  5. एक राहगीर की भी गई जान, पहचान नहीं हो पाई

घटना की 3 तस्वीरें देखिए…

हादसे के बाद युवक कार में फंस गया, कार को काटकर उसे निकाला गया। - Dainik Bhaskar

हादसे के बाद युवक कार में फंस गया, कार को काटकर उसे निकाला गया।

घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम। - Dainik Bhaskar

घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम।

सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। - Dainik Bhaskar

सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे।

आरक्षक की पत्नी की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, कार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की है। इसका नंबर CG 15 EB 4141 है। प्रधान आरक्षक की पत्नी उषा मिश्रा (38) की हालत गंभीर है। साथ ही एक महिला और पुरुष भी घायल है। सभी घायलों को वाहन से निकाल कर हाथीनाला पीआरवी और एम्बुलेंस से भेजा गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया।

ये हेड कॉन्स्टेबल रवि प्रकाश मिश्रा की तस्वीर है। जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

ये हेड कॉन्स्टेबल रवि प्रकाश मिश्रा की तस्वीर है। जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई।

कार के परखच्चे उड़े

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।