भारत ने 150 रन से जीता पांचवां टी-20, अभिषेक शर्मा की सेंचुरी, 2 विकेट भी लिए; इंग्लैंड को 4-1 से सीरीज हराई

कमबैक सीरीज में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

कमबैक सीरीज में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए।

मुंबई। भारत ने इंग्लैंड को 150 रन के बड़े अंतर से पांचवां टी-20 हरा दिया। भारत ने सीरीज भी 4-1 से जीत ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारत ने अभिषेक शर्मा की सेंचुरी के दम पर 9 विकेट खोकर 247 रन बना दिए। जवाब में इंग्लिश टीम 10.3 ओवर में 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अभिषेक ने 135 रन बनाए, यह किसी भारतीय प्लेयर का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर रहा। उन्होंने बॉलिंग में 2 विकेट भी लिए। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को भी 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, वहीं ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए। वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी।