रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस द्वारा आज जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में एक बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है. कांग्रेस ने महिला आरक्षित बरमकेल नगर पंचायत के लिए पुरुष का नाम घोषित कर दिया है. इस पर अब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस की चुटकी ली है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची साझा करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट पर मनोहर नायक को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लगता है कोई टाइपिंग एरर है. वित्त मंत्री चौधरी ने इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को टैग करते हुए लिखा कि अगर टाइपिंग एरर होगा तो थोड़ा ठीक कर लेवें.
पता चला प्रत्याशी का सही नाम
कांग्रेस द्वारा जारी नगर पंचायत की सूची में क्या सच में कांग्रेस ने महिला आरक्षित सीट पर पुरुष प्रत्याशी को उतारा है, या ये सिर्फ टाइपिंग एरर है. इस बात की पड़ताल जब की गई तो पता चला कि कांग्रेस ने बरमकेला सीट से सत्यभामा को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिनका पूरा नाम सत्यभामा मनोहर नायक है. लेकिन कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में प्रत्याशी का नाम न डालकर सीधे पति का ही नाम डाल दिया गया.