कोरबा। जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायालय (पॉक्सो) ने पांच दोषियों को मृत्युदंड और एक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. दरअसल, आज से चार साल पहले कोराई जंगल में दरिंदों ने ऐसी दरिंदगी की थी, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप गई थी. आरोपियों ने पहले पहाड़ी कोरवा परिवार की बेटियों के सामने उनके पिता की हत्या की. इसके बाद मासूम को बेरहमी से पटक-पटक कर मार डाला और नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी भी हत्या कर दी. इस खौफनाक कांड में आज इंसाफ हुआ.
क्या था मामला?
यह घटना चार साल पहले कोराई जंगल में घटी थी. बदमाशों ने पहाड़ी कोरवा समुदाय के एक व्यक्ति की उसकी बेटियों के सामने नृशंस हत्या कर दी. उसके बाद मासूम बच्चों को बेरहमी से पटक-पटक कर मारा और एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी.
इस मामले में सतरेंगा गांव के रहने वाले दोषी संतराम, अनिल, आनंद, परदेशी और जब्बार को अदालत ने आज फांसी की सजा सुनाई है. वहीं एक आरोपी उमाशंकर यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.