‘उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता’, गंभीर पर ये क्या बोल गए मोंटी पनेसर, बताया किसे बनना चाहिए कोच

Monty Panesar claims that i dont think indian players take coach Gautam Gambhir seriously

नई दिल्ली। भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारुओं ने भारतीय टीम को 1-3 से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर, टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली पर सवाल उठे। अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर बात की। उन्होंने कहा कि टीम में गौतम गंभीर को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।

गंभीर की देखरेख में पांच सीरीज खेली भारतीय टीम
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का अंत हुआ और गौतम गंभीर ने पदभार संभाला। हालांकि, पूर्व बल्लेबाज के पदभार संभालने के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया ने एक टी20 सीरीज, एक वनडे सीरीज और तीन टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें खराब परिणाम मिले हैं। गंभीर ने टी20 में अपने 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखा है, लेकिन उनकी कोचिंग में टीम इंडिया अभी भी अपनी पहली वनडे सीरीज जीत की तलाश में है। वहीं, टेस्ट में अपने से कमजोर टीम से सीरीज जीतने के बाद बराबरी की टीम से दो बार टक्कर में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी। भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड से 0-3 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और फिर ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में हार मिली। 

Monty Panesar claims that i dont think indian players take coach Gautam Gambhir seriously

गंभीर पर क्या बोले मोंटी पनेसर?
अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि गंभीर का ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, यही कारण है कि उन्हें टीम में कोई उतनी गंभीरता से नहीं ले रहा है। पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा- मुझे ऐसा लगता है कि वह (गंभीर) अभी कोच के रूप में परिवर्तित हुए हैं। कभी-कभी कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल हो सकता है, जो वास्तव में सोचेंगे, ‘अच्छा, मैं कुछ साल पहले उनका टीममेट था, अब वह हमें बता रहे हैं कि क्रिकेट कैसे खेलना है।’ यह बदलाव मुश्किल हो सकता है, और साथ ही उनका रिकॉर्ड (बल्लेबाज के रूप में) ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में बहुत अच्छा नहीं है।

Monty Panesar claims that i dont think indian players take coach Gautam Gambhir seriously

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा गंभीर का प्रदर्शन?
इस दौरान पनेसर ने बीसीसीआई को सुझाव दिया कि वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टेस्ट टीम का कोच बनाया जा सकता है जबकि गंभीर को सीमित ओवरों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पनेसर ने आगे कहा- ऑस्ट्रेलिया में उनका (गंभीर का) औसत 23 है। इंग्लैंड में भी उनका औसत अच्छा नहीं है। उन्होंने मूव करती गेंद को बहुत अच्छे से नहीं खेला। मुझे लगता है कि चयनकर्ता सोच रहे होंगे कि ‘क्या गंभीर कोच के तौर पर इसे गंभीरता से ले रहे हैं, या हमें उन्हें सिर्फ वनडे और टी20 पर ध्यान केंद्रित करने देना चाहिए, और शायद वीवीएस लक्ष्मण जैसे किसी व्यक्ति को लाना चाहिए। मालूम हो कि, गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 22.62 के औसत से 181 रन बनाए हैं। वहीं, इंग्लैंड के लिए खेले पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने 12.70 के औसत से 127 रन बनाए हैं। 

गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया का रिकॉर्ड
गंभीर की देखरेख में भारत ने पांच सीरीज में दो जीते हैं, जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कुल 16 मैच में से टीम इंडिया ने छह जीते और आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। इन 16 मैचों में 10 टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। 10 टेस्ट में से भारत ने तीन जीते और छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा। गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया ने तीनों टी20 मैच जीते हैं, जबकि वनडे में तीन में से दो मैच गंवाए और एक मुकाबला टाई रहा।