ऑस्ट्रेलिया: चौथे टेस्ट में बुमराह और स्मिथ पर रहेंगी नजरें, अहम उपलब्धियां हासिल करने के करीब दोनों खिलाड़ी

Jasprit Bumrah and Steve Smith are in line for big milestones in the Boxing Day Test match in MCG

मेलबर्न। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट में नजरें होंगी। यह दोनों ही बल्लेबाज अहम उपलब्धियां हासिल करने के करीब हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। 

200 विकेट पूरे करने के करीब बुमराह 
बुमराह इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टेस्ट में 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ छह विकेट दूर हैं। बुमराह अगर टेस्ट में 200 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले भारत के पांचवें तेज गेंदबाज होंगे। अब तक कपिल देव, ईशांत शर्मा, जवागल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी ही ऐसा कर सके हैं। ओवरऑल कुल 11 भारतीय गेंदबाज ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं। 

स्मिथ 10000 रन पूरे करने से 191 रन दूर
दूसरी तरफ, ब्रिसबेन में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ टेस्ट में 10000 रन पूरे करने से 191 रन दूर हैं। अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज होंगे। अब तक एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ही ऐसा कर सके हैं। दिलचस्प बात यह है कि स्मिथ अपने करियर में छह बार टेस्ट में 191 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं। स्मिथ ने 2014 में एमसीजी पर 192 रन बनाए थे और भारत के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। 

टेस्ट से पहले चोट की समस्या से जूझ रही टीम
भारतीय टीम चौथे टेस्ट से पहले चोट की समस्या से जूझ रही है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। रोहित को रविवार को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगी थी। रोहित से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल भी अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। राहुल के हाथ में चोट लग गई थी जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा था।