नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होगा जबकि आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी है। चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों की फॉर्म को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों अपने बेसिक्स पर ध्यान देने की जरूरत है।
इन तीन बल्लेबाजों को करना होगा फॉर्म में सुधार
हीली ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज जिनमें उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन की फॉर्म पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट से पहले उन पर किसी तरह का दबाव बनाएगा, लेकिन वे फॉर्म में नहीं है। वे गंभीर रूप से फॉर्म से बाहर हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी तथा तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
चयन समिति के अध्यक्ष पर भी बरसे हीली
इस दौरान हीली ने ऑस्ट्रेलिया टीम के चयन समिति के अध्यक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली से पूछा जाना चाहिए कि क्या यह तीनों बल्लेबाज फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। क्या उन्हें विश्वास है कि हमारे शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज फॉर्म में वापसी करेंगे। मेलबर्न के विकेट से बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है और यहां उनके पास फॉर्म में वापसी करने का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। इसके लिए उन्हें अपने बेसिक्स पर ध्यान देना होगा।