संभल: प्राचीन कुएं की खुदाई में मिलीं शिव परिवार की मूर्तियां, प्रशासन ने लिया संरक्षण में

Sambhal Shiv Mandir: Statues of the Shiv family found during the excavation of an ancient well

संभल। संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में प्राचीन कुएं की खोदाई के दौरान भगवान शिव, गणेश और माता पार्वती की तीन मूर्तियां मिलीं। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मूर्तियों को अपने संरक्षण में ले लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्रा ने बताया कि शिव-हनुमान मंदिर के पास प्राचीन कुएं की खोदाई के दौरान भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की टूटी हुई मूर्तियां मिली हैं।

मूर्तियां कुएं में मलबा और मिट्टी के बीच पाई गईं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया है, ताकि खुदाई सुचारू रूप से जारी रहे और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। उधर, 46 वर्षों से बंद एतिहासिक शिव मंदिर के कपाट भी खोले गए। जहां विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन शुरू हो गया।

1978 में हुए दंगे के बाद खग्गू सराय के 40 रस्तोगी परिवारों ने पलायन कर दिया था। मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण मंदिर की देखभाल करने वाला कोई नहीं था, जिससे यह ऐतिहासिक मंदिर बंद पड़ा रहा। शनिवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी मिलने पर मंदिर के कपाट खोलने के बाद सफाई कराई। 

मंदिर में पंडित शशिकांत शुक्ल, अवनीश शास्त्री, आचार्य विनोद शुक्ल और बहजोई के आचार्य ने विधि-विधान से पूजा कराई। इससे पहले भगवान शिव के परिवार की मूर्तियों को वस्त्र धारण कराए गए और हनुमान जी की प्रतिमा को चोला पहनाया गया। स्थानीय लोग इस मंदिर को 200 वर्षों से भी अधिक पुराना मानते हैं।

मंदिर की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन और श्रद्धालुओं ने पहल शुरू कर दी है। आचार्य विनोद शुक्ल ने बताया कि अभी पूजा-अर्चना अस्थायी रूप से कराई जा रही है, लेकिन जल्द ही एक स्थायी पुजारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है।