कोरबा: खेत में पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, नहीं हो सकी पहचान; घटना स्थल पर पर्स, रुमाल और बाइक मिली

CG NEWS : पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, इलाके में सनसनी

कोरबा। एक प्रेमी जोड़े की खेत में पेड़ पर लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सुबह खेत पर काम करने आए लोगों ने पेड़ पर लटकी लाश की सूचना पुलिस को दी. उरगा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी है. यह घटना उरगा थाना क्षेत्र ग्राम सुपातराई के आश्रित मोहल्ला तिहलापताई की है.

प्रेमी जोड़े की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. घटना स्थल से पर्स, रुमाल और एक बाइक मिली है, जिसके आधार पर मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. आसपास गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है.