कोरबा । सर्वमंगला चौकी के भिखारी डेरा गांव में दो आरोपियों ने मिलकर पति और पत्नी की हत्या कर दी। एक आरोपी ने खुद ही जाकर पुलिस को मामले की सूचना दी थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी को आरोपी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में पत्नी ने चीख-पुकार मचाई तो उसकी भी हत्या कर दी।
66 वर्षीय वासुदेव यादव और उसकी पत्नी 64 वर्षीय शांता बाई निवास करते थे। तीन दिसंबर की सुबह दोनों की लाश उनके ही घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली थी। इसकी सूचना कमल सतनामी नामक युवक ने खुद पुलिस को जाकर दी थी। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभु तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतका शांता बाई के शरीर पर चोंट के निशान नहीं थे। वहीं, वासुदेव के हाथ पर चोंट के निशान थे। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इस दौरान पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में वासुदेव के सीने की हड्डी की टूटने और हाथ में चोट निशान पाए गए। वहीं, शांता की दम घुटने से मौत होना पाया गया। इस मामले में जब पुलिस ने कमल सतनामी के दोस्त शेख रमजान अली से पूछताछ की तो मामला सामने आया कि उसकी हत्या शेख रहमान और कमल सतनामी ने की है।
घटना के दिन वासुदेव कमल सतनामी और शेख रमजान एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान कमल सतनामी काम से आने की बात कहते हुए वासुदेव के घर पहुंच गया। वासुदेव जब घर पहुंचा तो कमल सतनामी और शांता बाई संदिग्ध हालत में मिले। इसका वासुदेव ने विरोध किया तो उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, शांता ने जब चीख-पुकार मचाई तो उसे भी कमल ने शेख के साथ मिलकर गला घोंटकर मार डाला और दोनों फरार हो गए। कमल ने खुद थाने जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
सर्वमंगला चौकी विभव तिवारी ने बताया कि शेख रमजान को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कमल सतनामी की तलाश की जा रही है। बहुत जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।