नई दिल्ली ।हमारे देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। साथ ही समय-समय पर राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की नई योजनाएं शुरू भी करती हैं। आज ही इसी क्रम में एक योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। इस योजना का नाम बीमा सखी योजना है। पीएम मोदी ने पानीपत से इस योजना का शुभारंभ किया। ऐसे में जो लोग इस योजना के लिए पात्र हैं वे आवेदन करके इस योजना का लाभ ले पाएंगे। अगर आप भी इस बीमा सखी योजना से जुड़कर लाभान्वित होना चाहती हैं तो पहले पात्रता से लेकर आवेदन के तरीके के बारे में यहां जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बीमा सखी योजना क्या है।
पहले जानें क्या है बीमा सखी योजना
- बीमा सखी योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है। इस योजना को शुरू करने का मकसद महिलाओं को सशक्त करना है। खासतौर पर उन महिलाओं को जिनकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है। इस योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद देने का प्रावधान है।
क्या है पात्रता?
- अगर आप भी इस बीमा सखी योजना से जुड़ना चाहते हैं तो जान लें इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को मिलेगा
- आवेदनकर्ता के पास मैट्रिक, हाईस्कूल, 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है
- जिन महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच है वे आवेदन कर पाएंगी।
क्या लाभ मिलेंगे?
- अगर आप भी इस बीमा सखी योजना से जुड़ती हैं तो आपको पहले 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। जहां पर आपकी वित्तीय समझ बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को कुछ निश्चित रकम (लगभग 2 लाख रुपये से अधिक) भी दी जाएगी। वहीं, जब ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो फिर ये महिलाएं एलआईसी बीमा एंजेंट के तौर पर काम कर पाएंगी। दूसरी तरफ जो सखी बैचलर पास होंगी उनके पास डिवेलपमेंट अधिकारी बनने का मौका भी होगा।
- 10वीं पास महिला को पहले साल हर महीने दो यानी सालाना 24 पॉलिसी बेचने का टारगेट दिया जाएगा। यहां पर बोनस के अलावा कमीशन के तौर पर 48 हजार रुपये मिलेंगे यानी एक पॉलिसी के लिए 4 हजार रुपये दिए जाएंगे।
आवेदन का तरीका ये है:-
- आपको सबसे पहले एलआईसी के इस आधिकारिक लिंक पर जाना है https://licindia.in/test2
- फिर यहां पर ‘Click Here For Bima Sakhi’ क्लिक करना है
- इसके बाद यहां पर आवेदनकर्ता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता आदि भरें
- इसके बाद आपको यहां पर अन्य जानकारी देनी है, जैसे अगर आप किसी एलआईसी एजेंट को जानते हैं तो उसकी जानकारी दें
- फिर आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरना है
- आखिर में आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।