कोरबा। कोरबा जिले में उरगा थाना के तहत नवलपुर नवापारा में गांव में एक ग्रामीण की लाश पेड़ पर लटकती देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। खेत पर फसल काटने पहुंचे ग्रामीणों की नजर जब उसे पर पड़ी तब इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जहां मौके पर उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पहचान करवाई में जुट गई।
गांव के कोटवार के द्वारा आसपास गांव में मुनादी कराई गई, वहीं व्हाट्सएप के द्वारा फोटो ग्रुप में वायरल किया गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण की पहचान 35 वर्षीय मोहन सिंह बिंझवार के रूप में की गई। इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी गई। शव की पहचान कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज शव रवाना किया गया।
मृतक के परिजन सजन लाल ने बताया कि उसे फोन पर जानकारी मिली थी कि मनमोहन पिछले तीन दिनों से लापता है उसकी खोज भी आसपास गांव और रिश्तेदारों के घर की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आज उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप में फोटो आया जिसके जरिए उसकी पहचान कार्रवाई करने के लिए वह मौके पर पहुंचा। मनमोहन ने यह घातक कदम क्यों कैसे और किन परिस्थितियों में उठाया, यह समझ से परे है।
मृतक मनमोहन खेती किसानी का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से घर पर गुमसुम रहता था।घर पर पूछे जाने पर वह कोई जवाब नहीं देता था। उसकी पत्नी अंजोरा बाई और एक 14 साल की बेटी है, जो कक्षा सातवीं में पढ़ाई करती है। मृतक चिचोली अपने गृहग्राम से नवलपुर नावपारा कैसे गया,इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में उरगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।