सूरजपुर ।अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्यमार्ग में बीती रात गोटगवां के पास तेज रफ्तार कार एवं पिकअप में हुई सीधी भिड़ंत में कार सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। कार सवार एक युवक एवं पिकअप चालक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल हॉस्पिटल अंबिकापुर में दाखिल कराया गया। घटना सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थानाक्षेत्र की है।
जानकारी मुताबिक, प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम गोवर्धनपुर से होंडा अमेज कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे कार तेज रफ्तार में प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां के पास सामने से आ रहे टमाटर लोड तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 6380 से सीधे जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार एवं पिकअप दोनों वाहनों के सामने के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए एवं पिकअप एक ओर पलट गई।
एयरबैग खुले, लेकिन नहीं बच सकी जान
हादसे में कार सवार प्रियांशु पटेल 24 , दीपक पटेल 23 , पुष्पेंद्र भाई पटेल 21 तीनों निवासी गोवर्धनपुर की मौके पर मौत हो गई। कार सवार युवक विनय यादव 21 निवासी बटई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा 42 वर्ष निवासी फुंदुरडीहारी अंबिकापुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों की हालत गंभीर
हादसे की सूचना पर प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों का डायल 112 की मदद से प्रतापपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। दोनों को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। गंभीर रूप से घायल विनय यादव को अंबिकापुर से रायपुर रेफर कर दिया गया है। उसके सिर एवं सीने में गंभीर चोटें आई हैं।