महाराष्ट्र: अब सीएम पद को लेकर दावेदारी शुरू, शिवसेना ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई; कल हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

maharashtra shiv sena legislative party meeting today elect leader eknath shinde cm face

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब सीएम पद को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। इसी के तहत शिवसेना ने आज अपनी विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के नेता का औपचारिक चुनाव किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं, जिनमें महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 288 में से 233 सीटों पर जीत हासिल की।

भाजपा के विधायक दल की बैठक कल 

भाजपा के विधायक दल की बैठक सोमवार को बुलाई जा सकती है। भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा है कि हमें 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और हमें उससे पहले सरकार बनानी है। सीएम पद को लेकर तीनों पार्टियां मिलकर फैसला करेंगी और आज ही इस पर फैसला हो जाएगा। 

एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा में अजित पवार को पार्टी का नेता चुना

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुनीत तटकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पवार को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया और उनके सहयोगी अनिल पाटिल को फिर से मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। एनसीपी और उसके महायुति सहयोगी भाजपा और शिवसेना ने राज्य विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 233 सीटें जीतीं। एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा और 41 सीटों पर जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंद्वी गुट एनसीपी (एसपी) को 29 सीटों पर मात दी।

फडणवीस और शिंदे में से कोई बन सकता है अगला सीएम

महाराष्ट्र में सरकार के कार्यकाल में तीन दिन का ही समय बचा है। सीएम पद को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसकी वजह ये है कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा ने राज्य में अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 132 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा को चुनाव में 26.77 प्रतिशत वोट मिले। विधायकों की संख्या को देखते हुए भाजपा के फडणवीस सीएम पद के सबसे प्रमुख दावेदार हैं। 

सोमवार को ही शपथ ग्रहण संभव

हालांकि एकनाथ शिंदे का दावा भी मजबूत है क्योंकि महायुति गठबंधन ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही सरकार चलाई और शिंदे सरकार की लाडकी बहिन योजना की जीत में अहम भूमिका रही। ऐसे में गठबंधन की सत्ता में सफल वापसी के बाद एकनाथ शिंदे का दावा भी मजबूत है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज शाम में ही देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली जा सकते हैं। जहां सीएम पद को लेकर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार फिर एक सीएम और दो डिप्टी सीएम पद का फार्मूला तय हुआ है और कल शाम में ही मुंबई में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।