पर्थ में दो स्पिनर के साथ उतरेगा भारत या नीतीश करेंगे डेब्यू? जानें संभावित प्लेइंग-11

पर्थ। भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरेगा। पर्थ में होने वाले इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे। भारत के लिए इस मैच में सही संयोजन ढूंढना सबसे बड़ी चुनौती होगी। 

IND vs Aus Dream11 Prediction India vs Australia 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

भारतीय टीम – फोटो : BCCI

कड़वी यादों को भुलाकर वापसी करने पर होंगी भारत की नजरें 
भारत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन जिस तरह से हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया, इससे भारतीय टीम का मनोबल जरूर गिरा होगा। भारत के लिए जरूरी है कि वह पुरानी कड़वी यादों को भुलाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अतीत में किए गए प्रदर्शन से प्रेरणा लेनी होगी। भारत को 2020-21 दौरे के शुरुआती मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था और टीम एडिलेड में खेले गए उस मैच की दूसरी पारी में महज 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम ने खराब दौर से उबरकर वापसी की थी और मेलबर्न तथा ब्रिसबेन में अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी। 

IND vs Aus Dream11 Prediction India vs Australia 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

शुभमन गिल – फोटो : Twitter

रोहित की अनुपस्थिति और गिल की चोट ने बढ़ाई चिंता
कप्तान रोहित पहले ही इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल भी चोटिल हो गए जिससे भारत की चिंता बढ़ गई। गिल कुछ दिन पहले इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उनका इस मुकाबले में नहीं खेलना लगभग तय है। हालांकि, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा था कि गिल के बारे में कोई भी फैसला शुक्रवार की सुबह मैच शुरू होने से पहले लिया जाएगा। गिल तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन उनकी अनुपस्थिति में किस खिलाड़ी को लेगा यह देखना दिलचस्प होगा। माना जा रहा है कि गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। 

IND vs Aus Dream11 Prediction India vs Australia 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

विराट-केएल राहुल – फोटो : BCCI

केएल राहुल करेंगे ओपनिंग?
रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने उतर सकते हैं। राहुल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में ओपनिंग की थी। राहुल भारत ए के लिए भी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उन्होंने पहली पारी में चार रन और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे। राहुल हालांकि पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिस कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैच से बाहर रखा गया था। ऑस्ट्रेलिया में ओपनर के तौर पर राहुल का रिकॉर्ड बेहतर नहीं है। उन्होंने चार मैचों की सात पारियों में 26.14 के औसत और 45.29 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। राहुल हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाते नजर आए थे।  

IND vs Aus Dream11 Prediction India vs Australia 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

नीतीश रेड्डी – फोटो : PTI

नीतीश को मिल सकता है डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को प्लेइंग-11 में शामिल होने मौका मिल सकता है। मोर्कल ने नीतीश को अवसर मिलने के संकेत दिए थे। अगर नीतीश प्लेइंग-11 में जगह बनाने में सफल रहे तो वह इस मैच से लाल गेंद के प्रारूप में डेब्यू करेंगे। नीतीश ने आईपीएल 2024 सीजन से प्रभाव छोड़ना शुरू किया था जिस कारण उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला। नीतीश ने 23 प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं, लेकिन मध्यम गति से गेंदबाजी करना और निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन बनाने की उनकी क्षमता भारत के लिए विदेशी परिस्थिति में अहम साबित हो सकती है।

IND vs Aus Dream11 Prediction India vs Australia 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

रवींद्र जडेजा – फोटो : BCCI

जडेजा को दिया जा सकता है आराम
पहले टेस्ट के लिए पिच में नमी और उछाल को देखते हुए भारत ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह बेहतर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतार सकता है। नीतीश के शामिल होने से टीम प्रबंधन जडेजा को आराम दे सकता है क्योंकि नीतीश निचले क्रम पर बल्लेबाजी के साथ चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। बल्लेबाजी में भारत के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से तीन ने ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं खेला है और दो के पास चार मैचों का ही टेस्ट अनुभव है। लेकिन यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल के पास आत्मविश्वास है। पिछले पांच साल में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी।

IND vs Aus Dream11 Prediction India vs Australia 1st Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List

जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस – फोटो : BCCI

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
भारतः यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। 
ऑस्ट्रेलियाः नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।