
गजेंद्र यादव, मृतक
दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना अंतर्गत कैलाश नगर में एक युवक ने अपने ही छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई आदतन शराबी था। शराब के नशे में वह मां-बाप से झगड़ा करता था। भाभी पर गंदी नजर रखता था। इससे पहले की वो घऱ के किसी सदस्य को मारता उसने उसे ही मौत के घाट उतार दिया।
थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि मृतक की पहचान गजेंद्र यादव पिता संतोष यादव (24 साल) के रूप में हुई है। 12 नवंबर मंगलवार को उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि कैलाश नगर से एक युवक को ब्रॉड डेड लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची।
पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की। जांच अधिकारी एएसआई देशमुख ने पंचनामा कार्रवाई के दौरान पाया कि मृतक के गले में लिगेचर मार्क हैं। उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी को बताया कि मामला मर्डर का है। इसके बाद वहां प्रभारी एफएसएल डॉ. मोहन पटेल पहुंचे।
उन्होंने बॉडी को बारीकी से देखा और बताया कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। थाना प्रभारी मोनिका पांडे ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए और वो खुद जांच के लिेए मौके पर पहुंची।
इसके बाद टीम मृतक के घर कैलाश नगर पहुंची। विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गजेंद्र रात में शराब के नशे में घर आया था। घर आते ही वह घर के लोगों से लड़ाई झगड़ा गाली गलौज करने लगा।
जब पुलिस ने मृतक के बड़े भाई शैलेंद्र यादव से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बताई। उसने बताया कि मृतक हमेशा गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करता था। सोमवार को उसने शैलेंद्र और उसकी पत्नी से झगड़ा किया। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने पर जब भाई ने विरोध किया तो उसने शैलेंद्र को जान से मारने के लिए फावड़ा उठा लिया।
इतना ही नहीं वह अपनी भाभी को भी गलत नीयत से देखता था। इस बात से नाराज शैलेंद्र ने उसकी हत्या करने की ठानी। जब गजेंद्र घर पर सो रहा था उसी दौरान उसके कमरे में गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।