IND vs AUS: ‘मैं तैयार हूं…कल खेल सकता हूं’, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आया स्टीव स्मिथ का बयान

ind vs aus: steve smith is ready for border gavaskar trophy said he can play tomorrow

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महीने के अंत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम इस दौरे पर 10 नवंबर को रवाना हो सकती है। वहीं, सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। हालांकि, मेजबान टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस सीरीज के लिए अभी से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह तैयार हैं और कल खेल सकते हैं।

पहले वनडे में गरजा स्मिथ का बल्ला
स्मिथ फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते दिख रहे हैं। सोमवार को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में स्टार बल्लेबाज ने 46 गेंदों में 44 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके निकले। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की दो विकेट से जीत के बाद स्मिथ ने कहा कि उनकी तैयारी अच्छी चल रही है। 

किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे स्मिथ?
स्मिथ ने कहा- मेरा पिछला सप्ताह तैयारी में वाकई अच्छा गुजरा। मुझे लगता है कि मैं एक अच्छी जगह पर हूं और वाकई अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा हूं। मैं क्रीज पर वाकई संतुलित हूं। अपने आज के प्रदर्शन से मैं खुश हूं। बता दें कि, इस मैच से पहले स्मिथ के बल्लेबाजी क्रम को लेकर लगातार चर्चा चल रही थी। डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी जरूर कर रहे थे, लेकिन कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि स्मिथ चौथे नंबर पर वापसी करेंगे और भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत नहीं करेंगे। 

भारत के खिलाफ कैसा है स्टार खिलाड़ी का रिकॉर्ड?
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 19 मैचों में 65.87 के बेहतरीन औसत से 2000 से अधिक रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी सीरीज में उनसे एक बार फिर इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में स्मिथ ने 313 रन बनाए थे। हालांकि, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने  ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 2-1 से हरा दिया था। 

‘मैं तैयार हूं’
35 वर्षीय बल्लेबाज ने आगे कहा- मैं तैयार हूं। हां, मैं कल टेस्ट मैच खेलने जा सकता हूं, क्योंकि मुझे लग रहा है कि मैं अच्छी स्थिति में हूं। मैंने एक सप्ताह अच्छे से अभ्यास किया है। मैं यहां जल्दी आया था और कुछ हिट भी लगाए। मैं बस कुछ चीजें सही करने की कोशिश कर रहा था जो मुझे लगा कि मैं ठीक से नहीं कर पा रहा हूं। यह सब बस क्लिक हो गया। और मुझे लगता है कि मैं अब अच्छी स्थिति में हूं।