लगातार तीन टेस्ट हारकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर लुढ़का भारत, फाइनल में पहुंचने की राह हुई बेहद कठिन

मुंबई। न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया है। कीवियों ने बंगलूरू में पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था। इसके बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने 113 रन से जीत हासिल की थी। अब मुंबई में तीसरे टेस्ट को कीवी टीम ने 25 रन से अपने नाम किया। लगातार तीन हार ने टीम इंडिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह बेहद मुश्किल कर दी है। अब भारत को फाइनल से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है। हालांकि, टीम इंडिया को यह सीरीज कंगारुओं के घर पर खेलनी है। फाइनल के लिए भारतीय टीम को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से टक्कर मिलने की उम्मीद है। आइए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा अंक तालिका का हाल जानते हैं…

WTC Points Table 2023-25 Update IND vs NZ 3rd Test Result ICC Teams Ranking Position New Zealand beats India

अंक तालिका का मौजूदा हाल
भारतीय टीम को लगातार तीन टेस्ट हार से नुकसान हुआ है। टीम इंडिया पहले से दूसरे स्थान पर लुढ़क गई है। भारत ने 2023-25 चक्र में अब तक 14 टेस्ट खेले हैं। इसमें से आठ में जीत हासिल की है और पांच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम का अंक प्रतिशत 58.33 है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। उसने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं और आठ में जीत हासिल की है। तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 62.50 है।

श्रीलंका फिलहाल तीसरे स्थान पर है। उसका अंक प्रतिशत 55.56 है। न्यूजीलैंड की टीम को भारत में लगातार तीन टेस्ट जीतने से फायदा हुआ और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसने अभी तक इस डब्ल्यूटीसी चक्र में 11 टेस्ट खेले हैं और छह में जीत हासिल की है। पांच में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत 54.55 है। दक्षिण अफ्रीका की टीम तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसने आठ में से चार मैच जीते हैं और तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। दक्षिण अफ्रीका का अंक प्रतिशत 54.17 है। इंग्लैंड 40.79 अंक प्रतिशत के साथ छठे, पाकिस्तान 33.33 अंक प्रतिशत के साथ सातवें, बांग्लादेश 27.50 अंक प्रतिशत के साथ आठवें और वेस्टइंडीज 18.52 अंक प्रतिशत के साथ सबसे नीचे नौवें स्थान पर है।

WTC Points Table 2023-25 Update IND vs NZ 3rd Test Result ICC Teams Ranking Position New Zealand beats India

फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कितने मैच जीतना जरूरी?
भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। किसी और टीम या नतीजे पर निर्भर रहे बिना फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को इन पांच में चार टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी और एक टेस्ट ड्रॉ करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी हार भारत को दौड़ से बाहर कर सकता है। या फिर टीम इंडिया को अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में भारतीय टीम के लिए राह कठिन हो गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट के अलावा श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। किसी और टीम या नतीजे पर निर्भर रहे बिना फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को इन सात में पांच टेस्ट जीतने हैं। 

भारत को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिल रही है। श्रीलंका को अब कुल चार टेस्ट और खेलने हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज शामिल है। श्रीलंका को बिना किसी निर्भरता के फाइनल में पहुंचने के लिए इन चारों टेस्ट को जीतना जरूरी है। वहीं, न्यूजीलैंड को अब इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन तीनों टेस्ट में जीत से ही कीवी टीम फाइनल में पहुंच सकती है। एक भी हार से टीम को अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका को अब श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। किसी और टीम या नतीजे पर निर्भर रहे बिना फाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को ये चारों टेस्ट जीतने होंगे।