छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: शान का 4 और नीति मोहन का 5 को परफॉर्मेंस, पवनदीप-अरुनिता की जोड़ी भी दिखेगी; जानिए तीन का पूरा शेड्यूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से राज्योत्सव की शुरुआत हो रही है। 3 दिन के आयोजन में होने वाले परफॉर्मेंस का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के सिंगर भी परफॉर्म करते दिखेंगे।

राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होने वाले हैं। वहीं समापन और अलंकरण समारोह के दिन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर पहुंचेंगे।

जानिए पूरा शेड्यूल:-

हाल ही में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दिल्ली जाकर जगदीप धनखड़ को न्योता दिया था। उपराष्ट्रपति कार्यालय से छत्तीसगढ़ आने की सहमति भी मिल चुकी है।​​​​​ नया रायपुर में होने जा रहे राज्योत्सव को लेकर विभाग अपनी तैयारी कर रहे हैं।

सभी विभागों की अलग-अलग यहां पर प्रदर्शनी और झांकी भी लगाई जाएगी। फूड कोर्ट भी तैयार किया जा रहा है। कई तरह के सेल्फी जोन बन रहे हैं। हस्तशिल्प से जुड़े हुए आर्टवर्क, कपड़े, मिट्टी की बनी चीजें लोग यहां से खरीद पाएंगे।