नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई। आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला भाजपा ने कराया है। साथ ही पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका।
केजरीवाल पर नहीं हुआ हमला, जनता कर रही विरोध : सचदेवा
प्रदेश भाजपा ने विकासपुरी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला होने के आप के दावे को बेबुनियाद करार दिया है। भाजपा ने कहा कि केजरीवाल पर कहीं कोई हमला नहीं हुआ है, बल्कि जनता उनका और उनके विधायकों का विरोध कर रही है।
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि चारों ओर केजरीवाल और उनके विधायक जनविरोध का सामना कर रहे हैं। दरअसल लोग बदहाल सड़कों, खराब सफाई व्यवस्था, पानी की कमी, मोटे बिजली बिलों और लचर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवाओं से परेशान हैं। इसके साथ ही आप विधायकों और पार्षदों की कार्यशैली से तंग आकर अब लोग अरविंद केजरीवाल का सड़क पर विरोध कर रहे हैं।
भाजपा को वोट दिया तो लगेंगे पॉवर कट
अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा के दौरान कहा कि एक समय था जब त्योहारों पर भी बिजली नहीं रहती थी। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। 10 साल में दिल्ली सरकार ने सारे पावर कट खत्म कर दिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर गलती से भी भाजपा को वोट दे दिया तो फिर लंबे-लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली के काम रोकने की कोशिश की गई। इसके बावजूद भी काम करते रहे तो मुझे जेल भेज दिया। अब जेल से आ गए हैं तो सभी काम फिर शुरु हो जाएंगे। सीवर की सफाई और सड़कों की मरम्मत चालू हो गई है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई काम किए हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सब दिल्ली के पड़ोसी राज्य हैं। उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में इनकी सरकारें हैं। इनमें से किसी भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है। जबकि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। लोग जनरेटर और इनवर्टर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। दिल्ली में बिजली का बिल शून्य आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी बांट रहे हैं, बिजली मुफ्त नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा आ गई तो ये मुफ्त बिजली बंद कर देंगे।
सरकारी स्कूल अच्छे हैं : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे हैं। दिल्ली सरकार आने से पहले स्कूल भवनों की छतें टूटी पड़ी थीं और फर्श टूटे हुए थे।ऐसे में सरकार ने स्कूल शानदार कर दिए, जो पहले किसी सरकार ने नहीं किया था। मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां मुफ्त कर दीं और अस्पतालों में इलाज मुफ्त कर दिया। ये लोग सब बंद कर देंगे। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जेल में इस वजह से नहीं डाला कि कोई गलत काम किया था, बल्कि दिल्ली के काम रोकने के लिए जेल में डाला।