केन विलियम्सन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर,जानें वजह; सीरीज में 1-0 से आगे है कीवी टीम

IND vs NZ: Kane Williamson out of 2nd test against India, know the reason; New Zealand is ahead 1-0 series

पुणे। न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज केन विलियम्सन पुणे में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके कमर में खिंचाव था और इसका रिहैब अभी भी पूरा नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। बंगलूरू में पहला टेस्ट आठ विकेट से जीतने के बाद न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मैच गुरुवार से पुणे के महाराष्ट्रीय क्रिकट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs NZ: Kane Williamson out of 2nd test against India, know the reason; New Zealand is ahead 1-0 series

केन विलियम्सन – फोटो : IPL/BCCI

विलियम्सन अभी तक भारत नहीं आए हैं और न ही टीम के साथ दिखे हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। ब्लैक कैप्स के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियम्सन अभी तक तैयार नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने महत्वपूर्ण प्रगति की है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) द्वारा जारी एक बयान में स्टीड ने कहा, ‘हम केन की निगरानी कर रहे हैं और वह सही दिशा में ट्रैकिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और सुधार देखने को मिलेगा और वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

IND vs NZ: Kane Williamson out of 2nd test against India, know the reason; New Zealand is ahead 1-0 series

उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें मैच फिट होने के लिए जितना संभव हो सके उतना समय देंगे, लेकिन निश्चित रूप से सतर्क रुख अपनाते रहेंगे।’ तीसरा टेस्ट एक नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने बाकी बचे दो टेस्ट के लिए वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम से जोड़ा है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव होने की संभावना है। शुभमन गिल फिट होने की राह पर हैं। ऐसे में सरफराज खान या केएल राहुल में से किसी एक को अपनी जगह खाली पड़नी सकती है। हालांकि, सरफराज के शानदार फॉर्म और राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट राहुल को बेंच पर बैठाने का फैसला ले सकता है।

IND vs NZ: Kane Williamson out of 2nd test against India, know the reason; New Zealand is ahead 1-0 series

भारत बनाम न्यूजीलैंड – फोटो : BCCI

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है- टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (केवल दूसरे और तीसरे टेस्ट में), टिम साउदी, केन विलियम्सन (पहले-दूसरे टेस्ट से बाहर), विल यंग, जैकब डफी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है…
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।