आठ साल बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली, नहीं खोल सके खाता; 23 साल के गेंदबाज ने किया आउट

IND vs NZ: Virat Kohli bat at number 3 after 8 years, scored duck, 23 year old William O Rourke got him out

बेंगलुरु। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 10 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली और सरफराज खान खाता नहीं खोल सके। सितंबर 2018 के बाद टेस्ट में भारत का यह तीन विकेट गिरने पर सबसे कम स्कोर है। पिछली बार सितंबर 2018 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। 1990 से भारत ने अपने घर में टेस्ट में सिर्फ तीन बार 10 या इससे कम के स्कोर पर तीन या इससे ज्यादा विकेट गंवाए हैं। 

इस मैच में शुभमन गिल अनफिट होने की वजह से नहीं खेल रहे। ऐसे में रोहित को जबरदस्ती एक बदलाव करना पड़ा। उनकी जगह खेलने उतरे सरफराज भी खाता नहीं खोल सके। हालांकि, फैंस को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के आउट होने पर लगा। विराट को 23 साल के न्यूजीलैंड के नए तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के ने शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच कराया। विराट खाता भी नहीं खोल सके। शुभमन की गैरमौजूदगी में विराट को प्रमोट कर चौथे से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। हालांकि, वह इस नंबर पर फिर से कुछ खास नहीं कर सके। 

विराट करीब आठ साल बाद टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। हालांकि, उनका यह कमबैक कुछ खास नहीं रहा। पिछली बार वह 2016 में ग्रोस आइलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पोजिशन पर बैटिंग करने उतरे थे। टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट ने सात पारियां खेली हैं और 16.16 की औसत से रन बनाए हैं। सात पारियों में उन्होंने 97 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 41 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। विराट टेस्ट में पहली बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शून्य पर आउट हुए हैं। 

बैटिंग पोजिशन के हिसाब से विराट के आंकड़े

बैटिंग
पोजिशन
पारीशून्यउच्चतम
स्कोर  
रनऔसत
तीसरे71419716.16
चौथे14812254*735552.54
पांचवें311107108038.57
छठे9111640444.89
सातवें10111111.00

टेस्ट में पिछली बार विराट शून्य पर 2021 में आउट हुए थे। तब भी विपक्षी टीम न्यूजीलैंड ही रही थी। तब वानखेड़े टेस्ट में कीवियों के खिलाफ पहली पारी में वह एल्बीडब्ल्यू आउट हुए थे। एजाज पटेल ने उन्हें खाता नहीं खोलने दिया था। अब 32 पारियों बाद वह फिर से उसी टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए। विराट के अलावा सरफराज को टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया, जबकि सरफराज को मैट हेनरी ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया।