गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस: प्लेइंग-11 पर बड़ा अपडेट, सरफराज-जुरेल को करना होगा इंतजार

IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। सीरीज शुरू होने से पहले मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अब भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। आइए जानते हैं…

IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli

‘अति आत्मविश्वास से बचना होगा’
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ‘खेलने की सबसे अच्छी शैली वह शैली है जिससे टीम को जीतने में मदद मिलती है।’ गंभीर ने इससे स्पष्ट संकेत दिया है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह खिलाड़ियों को अति आत्मविश्वास से बचाएंगे। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेंगे। 

IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli

सीनियर खिलाड़ियों पर गंभीर का बयान
गंभीर ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने इनमें से काफी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेली है। मैं उस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता हूं। सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है।’ गंभीर ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत बहुत भाग्यशाली है कि दोनों एक ही समय में उपलब्ध और फिट हैं।

IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli

प्लेइंग-11 को लेकर बड़ा अपडेट
गंभीर ने प्लेइंग-11 को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने 11 खिलाड़ियों को लेकर संकेत दिए हैं। गंभीर का कहना है कि टीम में केवल 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं। इसलिए युवा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है। इसका मतलब है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही मध्यक्रम में पहली पसंद होंगे। वहीं, भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। गंभीर ने संकेत दिए हैं कि अश्विन, जडेजा और कुलदीप इस टेस्ट में खेल सकते हैं।

IND vs BAN 1st Test: Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference Live Updates statement Rohit, Kohli

पिच की आलोचना करने वालों को गंभीर की दो टूक
गंभीर ने कहा कि यह अच्छा है कि हमने तेज गेंदबाजों की सराहना करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और यह अच्छी बात है कि हम भारत में गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं। हम लंबे समय से बल्लेबाजों के प्रति जुनूनी रहे हैं।’ बांग्लादेश के स्पिन खतरे के बारे में गंभीर ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में इतनी काबिलियत है कि वह किसी भी स्पिन इकाई का सामना कर सकती है।’ भारत में पिचों को लेकर चिंताओं के बारे में गंभीर ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जब भारत दक्षिण अफ्रीका गया था तो टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाता था। किसी ने इस बारे में बात नहीं की थी, लेकिन यहां मुद्दा बन जाता है।’