कहां से चुनाव लड़ेंगे हरियाणा के सीएम नायब सैनी? सीट बदलने के सवाल पर दिया बड़ा बयान, वीडियो

चंडीगढ़ : : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे इस पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा. करनाल की जगह हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ने उनके लिए लाडवा सीट की बात कही है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के पास ज्यादा सूचना है. अभी पार्लियामेंट्री बोर्ड के अंदर हमारे प्रत्याशियों ने अप्लाई किया था. इसको हमने सूचीबद्ध कर केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा है. अगला फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड ही लेगी.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “करनाल की जनता का मुझे समर्थन देने के लिए मैं धन्यवाद करता हूं. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार मिलकर हरियाणा में विकास की गति को बढ़ाएगी. मुझे उम्मीद है कि करनाल की जनता का समर्थन मुझे मिलता रहेगा.”

करनाल में रोड शो के दौरान CM सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”मैं नमन करता हूं करनाल की इस भूमि को जहां के मान योग्य निवासियों ने मुझे अपनाया और अपार स्नेह दिया. करनाल के रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने आज बीजेपी के साथ स्नेह-बंधन को ओर भी मजबूत कर दिया है.”उन्होंने आगे कहा, ”करनाल ही नहीं समस्त हरियाणा के लोगों ने ये तय कर लिया है कि तीसरी बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार हरियाणा में बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे.

”सीएम नायब सैनी अभी करनाल विधानसभा सीट से विधायक हैं. उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. इस सीट से मनोहर लाल खट्टर विधायक थे लेकिन उन्होंने ये सीट खाली कर दी थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही इस विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए और नायब सैनी को जीतने में कामयाब रहे.उधर, कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के ‘सीएम सैनी लाडवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे’ वाले बयान पर कहा, “वे ऐसी घोषणाएं करते रहते हैं, कभी कहते हैं कि 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे, कभी कहते हैं कि 7 अक्टूबर को. 2-3 दिन रुकिए, यह स्थान भी बदल जाएगा.”