छत्तीसगढ़: तीन महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, हथियार बरामद; सुबह से हो रही फायरिंग

encounter broke out between security forces and Naxalites on the Narayanpur-Kanker border

नारायणपुर। नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर स्थित माड़ के क्षेत्र में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ सुबह से जारी है. इस मुठभेड़ में जवानों से 3 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद की गई है.

जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम को माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर नक्सल विरोधी गश्त और सर्चिंग के लिए भेजा गया था. इस बीच आज सुबह करीब 8:00 बजे नारायणपुर एवं कांकेर सीमा पर माड़ में सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जवानों और माओवादियों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है. मौके से अब तक 3 वर्दीधारी और हथियार बंद महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सल सामग्री भी जब्त किया गया है. इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं और सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है.