बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ इलाक़े में नक्लसियों ने जनअदालत लगाकर युवक को मौत का घाट उतार दिया. मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने युवक को हत्या की सजा दी है. नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर युवक के हत्या की जिम्मेदारी ली है.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने रविवार को भैरमगढ़ इलाके में जनअदालत लगाया था, जहां भैरमगढ़ के जैगुर निवासी सीतु मंडावी को मौत की सजा दी गई. 2021 से पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया है.