बेमेतरा। सोमवार को बेमेतरा में हत्या की वारदात हुई है। बेमेतरा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया में 70 वर्षीय बुजुर्ग आशाराम निषाद की आरोपी ने टंगिया से मारकर हत्या कर दी है। थाना से मिली जानकारी अनुसार, मृतक बुजुर्ग आशाराम अपने घर से कुछ दूर गांव के गांधी चौक के पास था।
तभी आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग के ऊपर टंगिया से हमला कर दिया। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई है। पुलिस ने संदेही को हिरासत में ले लिया है। संदेही से पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में पूर्व से विवाद चला आ रहा था। यही विवाद हत्या का कारण बना है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं गांव में हत्या की वारदात होने के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं। गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। आज शाम तक पुलिस ने हत्या का खुलासा किए जाने की बात कही है।